उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: महिला का झाड़ियों में मिला शव, तेजाब से जलाया गया चेहरा - फर्रुखाबाद क्राइम

यूपी के फर्रुखाबाद में घर से गायब हुई महिला का शव तालाब किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला. पहचान छिपाने के लिए महिला का चेहरा और पेट तेजाब से जलाया गया था. महिला के घरवालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया.

etv bharat
गायब महिला का झाड़ियों में मिला शव

By

Published : Jul 15, 2020, 4:19 PM IST

फर्रुखाबाद: गांव गदनपुर में घर से गायब हुई महिला का शव तालाब किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला है. पहचान छिपाने के लिए महिला का चेहरा और पेट तेजाब से जलाया गया था. महिला के घरवालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. सीओ सहित कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया. साथ ही पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में लिया है.

पहचान छुपाने के लिए जलाया गया चेहरा
गांव गदनपुर निवासी जवाहर पाल की 40वर्षीय पत्नी प्रिया पाल 7 जुलाई को घर से लापता हो गई थी. वहीं दोपहर करीब 11 बजे कमालगंज दरियावगंज मार्ग पर स्थित देवराजपुर में तालाब किनारे झाड़ियों में ग्रामीणों ने एक शव पड़ा देखा. जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस अज्ञात शव की शिनाख्त करने में जुटी थी. इसी बीच वहां पहुंचे जवाहर पाल ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी के हाथ में ओम गुदा है. इस पर महिला के हाथ पर ओम देखकर जवाहर पाल ने महिला की पहचान प्रिया के रूप में की. पहचान छिपाने के लिए महिला के चेहरे और पेट को तेजाब से जलाया गया था.

लॉकडाउन में दिल्ली से लौटा था परिवार
जवाहर पाल ने बताया कि वह दिल्ली में आइसक्रीम बेचने का काम करता था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से 23 मार्च को पत्नी और बच्चों को लेकर घर आ गया था. पत्नी बीमार चल रही थी. वह विक्षिप्त थी. वह 7 जुलाई को अचानक घर से गायब हो गई. उसने आरोप लगाया कि कमालगंज थाने में प्रिया की गुमशुदगी दर्ज कराने गया था, लेकिन पुलिस ने महिला को तलाश करने की बात कहकर एफआईआर दर्ज नहीं की. प्रिया के 2 बच्चों में 9 वर्षीय सनी और 4 वर्ष की सवी है.

मायके वालों ने हत्या का लगाया आरोप
थाना मऊदरवाजा के गड़रियन नगला निवासी प्रिया के चाचा कप्तान सिंह ने पति जवाहर पाल, देवर पुष्पेंद्र और ससुर मान सिंह पर हत्या कर शव तालाब में फेंकने का आरोप लगाया है. उन्होंने थाना कमालगंज में उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है. एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details