फर्रुखाबाद: जिले के कमालगंज थानाक्षेत्र में एक सरसों के खेत में शनिवार शाम एक किशोरी का नग्न शव मिला है. किशोरी के शव को आवारा कुत्तों ने नोचकर क्षत-विक्षत कर दिया है. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल कर शव की शिनाख्त करवाई. वहीं, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.
मामला कमालगंज थानाक्षेत्र का है. यहां के निवासी मंसाराम मिश्रा के खेत में गांव के किसान सतीश ने सरसों की फसल बोई है. शनिवार शाम जब सतीश खेत पर पहुंचा तो उसने मेड़ के किनारे सरसों के खेत में किशोरी का नग्न शव देखा. मामले की जानकारी होते ही ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए. वहीं, ग्रामीणों की सूचना पर सीओ व एसपी सहित पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम व स्वाट टीम के साथ मामले की जांच-पड़ताल की. देखा गया कि सरसों के खेत से होकर गंगा नदी की ओर एक कच्चा रास्ता जाता है. पुलिस के मुताबिक इसी रास्ते से शव को लाकर सरसों के खेत में फेंका गया है. घटनास्थल के आसपास किशोरी के कपड़े भी बरामद नहीं हुए. वहीं किशोरी के हाथ व पैर को आवारा कुत्तों ने नोचा हुआ था. इसके चलते अनुमान लगाया गया कि शव करीब दो दिन पुराना है.