फर्रुखाबाद:जिले में कोविड-19 के तहत परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले शत-प्रतिशत बच्चों को कन्वर्जन कास्ट दिए जाने के आदेश थे, लेकिन जिले में करीब 50 फीसद बच्चे छूट गए थे. छूटे बच्चों के लिए विभाग ने 1 करोड़ 9 लाख 33 हजार 237 रुपये का बजट आवंटित कर दिया है. जल्द ही छूटे बच्चों के खातों में कन्वर्जन कास्ट पहुंचाई जाएगी.
छुटे बच्चों को जल्द मिलेगी कन्वर्जन कास्ट, 1.09 करोड़ रुपए मिले - farrukhabad letest news
यूपी के फर्रुखाबाद जिले में कोविड-19 के तहत परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को कन्वर्जन कास्ट दिए जाने के आदेश दिए गए थे. वहीं जिले में करीब 50 फीसद बच्चे इस धनराशि से छूट गए थे. जिसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा दोबारा से बजट आवंटित कर दिया गया है. जल्द ही छूटे हुए बच्चों के खातों में कन्वर्जन कास्ट पहुंचाई जाएगी.
बता दें कि कोविड-19 के चलते पहले चरण में परिषदीय विद्यालय में शत-प्रतिशत बच्चों को 76 दिन की कन्वर्जन कास्ट (राशन पकाने के लिए धनराशि) वहीं दूसरे चरण में 49 दिन की कन्वर्जन कास्ट देने के आदेश शासन के द्वारा दिया गया था. जिले में पहले चरण में करीब 28 और दूसरे चरण में करीब 50 फीसद बच्चों को कन्वर्जन कास्ट से वंचित रहना पड़ा था. जिसके बाद बच्चों को शत-प्रतिशत कन्वर्जन कास्ट दिए जाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने बजट की मांग की थी. विभाग ने कन्वर्जन कास्ट बांटे जाने के लिए 10,93,3,23 7 बजट भेज दिया है.
एमडीएम प्रभारी वेगीश गोयल ने बताया कि छोटे बच्चों को कन्वर्जन कास्ट दिए जाने के लिए बजट मिल गया है. कन्वर्जन कास्ट की दूसरी ग्रांट भी जल्दी आ जाएगी. जल्दी ही बच्चों के खातों में कन्वर्जन कास्ट की धनराशि भिजवाई जाएगी. गौरतलब है कि पहले चरण में 28 और दूसरे चरण में 50 फीसद बच्चे कन्वर्जन कास्ट से वंचित रह गए थे. जिले के 1855 परिषदीय और 271 माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक में करीब 1.92 लाख बच्चे पंजीकृत है.