फर्रुखाबाद: जिले की पुलिस ने एसपी के पीआरओ के नाम पर हजारों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 30 हजार रुपये और चार मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किये हैं. घटना का खुलासा पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने किया.
जनपद की अमृतपुर थाना पुलिस टीम ने जनपद सीतापुर थाना मिश्रिख के मोहल्ला चौक निवासी सौरव बाजपेई, ग्राम किशनपुर निवासी रामाधार मौर्य एवं नहर चौराहा मिश्रित निवासी कुलदीप को गिरफ्तार कर पुलिस ने मीडिया के सामने पेश किया. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने मीडिया को बताया कि इन शातिर आरोपियों को थाना राजेपुर पुलिस ने स्वाट टीम एवं सर्विलांस टीम के सहयोग से राजेपुर चौराहे से गिरफ्तार किया है.
जिनके पास गूगल पे एप्लीकेशन द्वारा ठगे गए 30 हजार रुपये एवं चार एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किये गये. गिरोह का मुखिया सौरव बाजपेयी है. जिसने बीते दिनों फर्रुखाबाद के पुलिस अधीक्षक का पीआरओ बनकर अमृतपुर निवासी सौरभ अवस्थी को बताया था कि यदि तुमको पीयूष हत्याकांड के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करवाना है तो 30 हजार रुपये दो. सौरभ अवस्थी ने गूगल पे से 30 हजार रुपये दे दिए.