उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदमाशों ने रिटायर्ड शिक्षक के घर से की लूटपाट, 5 लाख रुपये के जेवरात लेकर हुए फरार - फर्रुखाबाद का समाचार

फर्रुखाबाद में नकाबपोश बदमाशों ने रिटायर्ड शिक्षक के घर में घुसकर उनके पत्नी के साथ मारपीट की और लाखों रुपये के कीमती जेवरात लूटकर फरार हो गये. जेवरात की कीमत करीब पांच लाख रुपये बतायी जा रही है.

बदमाशों ने रिटायर्ड शिक्षक के घर से की लूटपाट, 5 लाख रुपये के जेवरात लेकर हुए फरार
बदमाशों ने रिटायर्ड शिक्षक के घर से की लूटपाट, 5 लाख रुपये के जेवरात लेकर हुए फरार

By

Published : Jan 30, 2021, 6:25 PM IST

फर्रुखाबादः एक रिटायर्ड शिक्षक के घर में घुसकर पहले नकाबपोश बदमाशों ने मारपीट की. इसके बाद उनके गहने लूटकर फरार हो गये. मामला फतेहगढ़ इलाके के सैनिक कॉलोनी की है.

रिटायर्ड शिक्षक के घर में लूटपाट

लूट की ये घटना फतेहगढ़ इलाके के मोहल्ला सैनिक कॉलोनी गुजराती वाली गली की है. जहां अनिल गंगवार राजकीय इंटर कॉलेज फतेहगढ़ से शिक्षक के पद से रिटायर्ड हैं. वे पत्नी अनीता गंगवार, बेटा आयुष और बेटी आयुषी के साथ रहते हैं.

शिक्षक की पत्नी अनीता के मुताबिक उनके पति सुबह में टहलने के लिए निकले थे. पति के जाने के बाद अनीता घर का मेन दरवाजा बंद करने के लिए पहुंची ही थी, कि दो नकाबपोश बदमाश जबरन घर में घुस गये. उन्होंने जबरन अनीता से घर की आलमारी खुलवायी और पांच लाख रुपये के गहने लेकर फरार हो गये. बदमाशो ने पत्नी अनीता के कान के कुंडल भी नोच लिये. घटना के समय अनिल गंगवार की बेटी आयुषी घर के कमरे में सो रही थी और बेटा आयुष आर्मी में खेलने के लिए गया था. लूट के बाद पूरी कॉलोनी में हाहाकार मच गया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, सीओ सिटी राजवीर सिंह, कोतवाल जेपी पाल, एसओजी प्रभारी जेपी शर्मा, सर्विलांस की टीम मौके पर पहुंची. एसपी अशोक कुमार मीणा ने कहा कि जांच की जा रही है, जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details