उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया हत्यारोपित नाबालिग - नाबालिग आरोपी

फर्रुखाबाद में प्रेम प्रसंग के चलते हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें से एक आरोपी नाबालिग है, जिसे बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है.

शमशाबाद थाना
शमशाबाद थाना

By

Published : Apr 27, 2021, 7:38 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में शनिवार को प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी किशोर को गिफ्तार कर लिया है. आरोपी के नाबालिग होने के कारण कोर्ट के आदेश पर बाद में उसे बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है.

यह है पूरा मामला
गांव पहाड़पुर बैरागर के रहने वाले 21 वर्षीय आदित्य शाक्य की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मृतक के पिता परमसुख ने गांव के संजय और उसके पुत्र अजय के साथ कुइयांबूट निवासी एक किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.

पढ़ें:सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, बेटी और पत्नी घायल

गिरफ्तार मुख्य आरोपित किशोर ने प्रेम-प्रसंग में हत्या करने की बात भी स्वीकार की थी. शमशाबाद थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत ने बताया कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है और अन्य दो लोगों से पूछताछ की जा रही है. हालांकि नाबालिग होने के कारण कोर्ट के आदेश पर किशोर को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details