फर्रुखाबाद: बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 133 जयंती पर जिला भाजपा कार्यालय पर शुक्रवार को भाजपा अनुसूचित मोर्चा द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में उच्च शिक्षा, विज्ञान व प्रौद्योगिकी इलेक्ट्रॉनिक व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय रहे. कार्यक्रम के बाद मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने सपा और बसपा पर जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा कि माफियाओं को मिट्टी को मिला देने की बात से सपा और बसपा के लोगों को मिर्ची लगती है. क्योंकि सपा और बसपा माफिया के पोषक और सरंक्षक है.
मंत्री योगेंद्र उपाध्याय बोले- सपा और बसपा माफियाओं के पोषक और सरंक्षक - भीमराव अंबेडकर की 133 वीं जयंती
फर्रुखाबाद में पहुंचे मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने मीडिया से बात करते हुए जमकर विपक्षी पार्टियों पर तंज कसा. मंत्री ने कहा कि योगी ने जब सदन में कहा था कि माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे, तो इस बात से सपा और बसपा के लोगों को मिर्ची लगी थी.
मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है. तब से सबका साथ सबका विकास, सबका प्रयास इस नारे के साथ ही पार्टी काम कर रही है. क्षमतामई, ममतामई समाज की स्थापना नहीं करना चाहने वाले गलत भावनाओं से अपनी राजनीति की रोटियां सेकना चाहते हैं. मंत्री ने आगे कहा कि दूसरी पार्टी सिर्फ वोट बैंक के लिए काम करती है. लेकिन बीजेपी पूरे समाज के लिए काम करती है.
मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा कि किसी प्रदेश का कोई राजनीतिक दल यह कहकर वोट मांगे कि युवाओं हम तुम्हें नकल का अधिकार देंगे, तुम हमे वोट दो. यह इस प्रदेश का दुर्भाग्य था. योगी के सरकार में शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा मिला है और हर क्षेत्र में विकास हो रहा है. जब हमारे नेता (योगी) सदन में कहते हैं कि माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे. इस पर बसपा और सपा को मिर्ची लगती है. क्योंकि ये लोग माफियाओं के संरक्षक और पोषक हैं.
यह भी पढ़ें:Baghpat News: परशुराम यात्रा में बोले मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, अपराधियों के जनक और संरक्षक है अखिलेश यादव