फर्रुखाबादः कायमगंज और शमशाबाद स्थित विपणन विभाग के गोदाम का खाद्य एवं रसद नागरिक आपूर्ति मंत्री रणवेंद्र सिंह ने शनिवार को निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री ने विपणन निरीक्षक डाली सिंह से पूछताछ कर अभिलेख देखे. उन्होंने गोदाम के स्टॉक और राशन के रख-रखाव के बारे में जानकारी ली. मंत्री ने गोदाम के अंदर जाकर गेहूं और चावल से भरी बोरियों की तौल कराई और रजिस्टर लेकर चले गए. उन्होंने कहा कि अनाज वितरण व्यवस्था में लापरवाही न बरती जाए. मंत्री के औचक निरीक्षण से खाद्य एवं रसद विभाग में खलबली मच गई.
घटतौली की मिली थी शिकायत
राज्यमंत्री ने बताया कि शिकायत थी कि विपणन विभाग के गोदाम से घटतौली कर कोटेदारों को माल कम दिया जा रहा है. इसी शिकायत की जांच को आए हैं. अभिलेखों में दर्ज स्टाक नोट कर लिया है. तीन गोदामों में रखा स्टाक गिनवाया है, जिसका सर्किट हाउस में मिलान करेंगे. उन्होंने कहा कि विभागीय निर्देशों को गंभीरता से लेते हुए मानक के अनुसार पूरी मात्रा में राशन का वितरण सुनिश्चित होना चाहिए.