उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'अनियमितताएं पर सुधार जरूरी, सरकार की नजर', ट्रांसफर प्रणाली पर बोलीं राज्यमंत्री गुलाब देवी - Irregularities need to be improved

फर्रुखाबाद पहुंची राज्यमंत्री गुलाब देवी ने ट्रांसफर प्रणाली पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से जिस प्रकार की अनियमितताएं सामने आ रही है. उसमें सुधार की बहुत जरूरत है. यह सरकार का मामला है और इस पर ध्यान दिया जा रहा है.

राज्यमंत्री गुलाब देवी.
राज्यमंत्री गुलाब देवी.

By

Published : Aug 2, 2022, 12:32 PM IST

Updated : Aug 2, 2022, 1:26 PM IST

फर्रुखाबाद:राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश गुलाब देवी का जनपद फर्रुखाबाद के कलेक्ट्रेट में शुभागमन हुआ. जिले में विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों समेत जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. सरकार के 100 दिन पूरे होने पर उपलब्धियां बताई. वहीं, अमृत सरोवर में 'हर घर तिरंगा' की तैयारियों की जानकारी अधिकारियों से ली. जब राज्यमंत्री मीडिया से रूबरू हुई तो मीडिया ने सवाल किया कि योगी सरकार में ट्रांसफर प्रणाली को लेकर बड़े सवाल उठाए गए तो इस पर गोलमोल जवाब देते हुए नजर आई.

जानकारी देतीं राज्यमंत्री गुलाब देवी.

जब मीडिया ने मंत्री से सवाल किया कि बच्चों को अभी तक पुस्तकें वितरित नहीं हो पाई हैं. इस सवाल का मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि अभी विद्यालय प्रारंभ हुए हैं. जल्द ही पुस्तकें वितरण कर दी जाएंगी. कहीं-कहीं पर पुस्तकें वितरण हो गई हैं. जहां कहीं पुस्तकें वितरण नहीं हुई है. वहां जानकारी कर पुस्तकें वितरण की जाएंगी और जब मीडिया ने मंत्री से सवाल पूछा कि योगी सरकार में ट्रांसफर प्रणाली को लेकर बड़े सवाल उठाए गए. इस पर राज्यमंत्री ने जवाब ने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि आप माध्यमिक शिक्षक शिक्षा के बारे में बताइए क्या कोई किसी तरीके से के सवाल उठाए गए हैं. सरकार का मामला है जहां को कहीं भी अधिकारी गलती कर रहे हैं जिस प्रकार की अनियमितताएं सामने आ रही है उसमें सुधार किया जा रहा है.

इसे भी पढे़ं-राज्यमंत्री गुलाब देवी ने ऑक्सीजन प्लांट के लिए दिए 20 लाख रुपये

Last Updated : Aug 2, 2022, 1:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details