उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी का बयान- रामचरितमानस पर हम भी करते हैं बहुत विश्वास - रामचरितमानस पर स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान

फर्रुखाबाद में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि रामचरितमानस पर हम सबका विश्वास है. आस्था से जुड़ा हुआ है. उनका विषय है वह क्या कहते हैं. भगवान हमारे आराध्य हैं.

ETV BHARAT
ETV BHARAT

By

Published : Feb 8, 2023, 9:49 PM IST

जानकारी देते हुए उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी

फर्रुखाबाद: जिले में बुधवार को प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा दिए गए बजट और सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की और कहा कि रामचरितमानस पर हम सबका विश्वास है. आस्था से जुड़ा हुआ है. उनका विषय है वह क्या कहते हैं. भगवान हमारे आराध्य हैं. रामचरितमानस पर भी हम बहुत विश्वास करते हैं. हम लोग हम आपसे बात कर रहे हैं कि हमारा राष्ट्र कैसे काम करें. हम विश्व में महाशक्ति के रूप में कैसे आए. इस पर हम चर्चा कर रहे हैं उनको पता है कि वह लोग क्यों कर रहे हैं. वह लोग हमारे विषय को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं, जो हम लोग जो बात कर रहे हैं. युवा सशक्त हो हम लोग बात कर रहे हैं कि जी-20 होने जा रही है. हमने तो तो कर रहे हैं, जिनका इस पर हम विश्व हमारी प्रशंसा कर रहा है.

उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी ने कहा की जी-20 होने जा रही है. पूरा विश्व हमारी प्रशंसा कर रहा है. हमारा देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है. इन चीजों से भटकाने के लिए वह लोग बात कर रहे हैं. उनका कोई विजन नहीं है. कहा कि उच्च 2023 के आम बजट में केंद्र सरकार ने शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार पर पूरा ध्यान दिया है. इसमें महिलाओं की जन आकांक्षाओं का विशेष ध्यान रखा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता की जो अपेक्षाएं थी. उन अपेक्षाओं पर सरकार खरा उतर रही है. जनता में प्रधानमंत्री के प्रति विश्वास बढ़ा है. जिसके कारण भारत विश्व में ताकत देशों में शुमार हो चुका है. भारत को विश्व की सबसे बड़ी शक्ति बनाने के लिए सरकार कार्य कर रही है.

महिलाओं की सुविधा किसानों की समृद्धि को लेकर बजट में विभिन्न योजनाएं सरकार शिक्षा को लेकर विशेष ध्यान दे रही है. ऐसी शिक्षा जिसके माध्यम से देश की संस्कृति सभ्यता और आधुनिक तकनीक से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है. एकलव्य स्कूलों में 38 सौ शिक्षकों और सहायक शिक्षकों की नियुक्ति देने का कार्य किया गया. उन्होंने बताया कि प्रदेश में विभिन्न नर्सिंग कॉलेज खोलने का कार्य किया गया. 28 कालेजों का निर्माण पूर्ण हो गया है. कृषि सुधार के लिए कई योजनाएं चल रही हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से गरीबों को आवास उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

केंद्र सरकार के 8 वर्षों के कार्यकाल में जनहित के कार्यों हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए मजबूत नेतृत्व में देश को हर मोर्चे पर मजबूत करने का कार्य किया. सीमा सुरक्षा और आतंकी गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई. वर्तमान सरकार जनता की अपेक्षा आकांक्षाओं पर खरा उतर रही है. प्रदेश की योगी सरकार 10 फरवरी से 12 फरवरी के मध्य इन्वेस्ट समिति सम्मेलन आयोजित कर रही है. जिसमें पूरे विश्व भर के कई देशों के उद्योगपतियों को निमंत्रण दिया गया है. जिससे प्रदेश में निवेश को बढ़ाया जा सके. प्रदेश की सरकार ने अच्छी कानून व्यवस्था देने का कार्य किया. अपराध करने वालों को कठोरतम कार्रवाई की गई है.

यह भी पढ़ें-Harmony Campaign की शुरुआत करेंगे आरएलडी अध्यक्ष, 1500 गांवों का करेंगे भ्रमण

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details