उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने विरोधी पार्टियों पर साधा निशाना, कहा ये.. - Minister of State Asim Arun

फर्रुखाबाद पहुंचे राज्यमंत्री असीम अरुण ने विपक्षियों पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा अवसरवाद की पार्टी है.

etv bharat
राज्यमंत्री असीम अरुण

By

Published : Sep 10, 2022, 9:34 PM IST

फर्रुखाबाद: यूपी सरकार के समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण(Minister of State Asim Arun) ने फर्रुखाबाद जनपद पहुंचकर एक निजी नर्सिंग कॉलेज का उद्घाटन कर जिले के बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. जनपद के पूर्व जिला अध्यक्ष भूदेव राजपूत के घर पर पहुंचकर स्वतंत्र प्रभार मंत्री ने सपा समेत कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर जमकर निशाना साधाते हुए कहा कि सपा परिवार और अवसरवाद की पार्टी है. वहीं, कांग्रेस की पदयात्रा को फाइव स्टार संस्कारों की पार्टी बताया. प्रदेश में जिस तरह कांग्रेस फाइव स्टार सुविधाओं के साथ में यात्रा निकाली जा रही है इससे साफ पता चलता है इस यात्रा से किसी गरीब का क्या फायदा होगा.

समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण
स्वतंत्र प्रभार मंत्री असीम अरुण ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार 6 महीने पहले प्रदेश में दूसरी बार सरकार बना चुकी है. जवाब उत्तर प्रदेश की जनता ने बीजेपी सरकार को पुनः चुनकर फिर से दिया है. बिहार में हुई राजनीतिक पलटवार का उत्तर प्रदेश में कोई असर नहीं होगा. समाजवादी पार्टी परिवारवाद और अवसरवाद की पार्टी है. इसकी उनको अपनी चिंता करने की जरूरत है. वहीं, 50000 की टीशर्ट और 60 गाड़ियों का काफिला और 5 स्टार सुविधाओं के साथ कांग्रेस की यात्रा देश में चल रही है. यात्रा अगर होती तो पदयात्रा होती कांग्रेस अपने फाइव स्टार संस्कारों के साथ आगे बढ़ रही है. प्रदेश में 80 में से 80 सीटें लाने की तैयारी में बीजेपी पार्टी सभी कार्यकर्ता जुटे हुए हैं.
समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण

ABOUT THE AUTHOR

...view details