उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव में नहीं हारी भाजपा : मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा - पंचायत चुनाव

उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुए पंचायत चुनाव के दौरान फर्रुखाबाद में जिला पंचायत सदस्य के लिए मैदान में उतरे ज्यादातर भाजपा समर्थित प्रत्याशी हार गए. लेकिन, बावजूद इसके जिले के प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा इसे पार्टी की हार मानने को तैयार नहीं हैं.

मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा
मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा

By

Published : May 21, 2021, 9:00 PM IST

फर्रुखाबाद: जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में जनपद में चारों खाने चित हुई भाजपा के पास अब इसका जवाब नहीं है. जनपद के दौरे पर आए प्रदेश के सहकारिता मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा से पत्रकारों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब पंचायत चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन और उसकी करारी हार को लेकर सवाल पूछा तो वे कोई सीधा जवाब देने के बजाय गोलमोल जवाब देकर निकल लिए.


आपको बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में जनपद में जिला पंचायत सदस्य के लिए मैदान में उतरे भाजपा समर्थित ज्यादातर उम्मीदवार चुनाव हार गए. इतना ही नहीं कई भाजपा समर्थित प्रत्याशी अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए. लेकिन, बावजूद इसके प्रभारी मंत्री ने इसे पार्टी की हार मानने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में स्थानीय मुद्दे हावी होते हैं. इसलिए इसे पार्टी या उसकी नीतियों की हार-जीत से जोड़कर देखना ठीक नहीं है.

इसे भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में ब्लैक फंगस महामारी घोषित

ABOUT THE AUTHOR

...view details