उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: खनन माफिया और SDM के चालक की बातचीत का ऑडियो वायरल, प्रदेश स्तरीय नेता का भी नाम शामिल

सोशल मीडिया पर खनन माफिया और अफसर के चालक के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है. यह ऑडियो फर्रुखाबाद का बताया जा रहा है. इस ऑडियो में चालक एसडीएम पदम सिंह का हवाला देते हुए वसूली की बात कर रहा है.

etv bharat
ऑडियो वायरल का सांकेतिक फोटो

By

Published : Jun 3, 2022, 12:56 PM IST

फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में खनन माफिया और अफसर के चालक के बीच हुई बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसमें चालक ने एक प्रदेश स्तरीय नेता का भी नाम लिया है. साथ ही चालक एसडीएम पदम सिंह का हवाला देकर वसूली की भी बात कर रहा है. अधिकारियों ने इस मामले में चुप्पी साध ली है.

वायरल ऑडियो में खनन माफिया कह रहा है कि उसका एक ही डंपर चलता है. इस दौरान उसने एक प्रदेश स्तरीय नेता का भी नाम लिया है. वहीं, दूसरे खनन माफिया का नाम लेते हुए उसने कहा कि उनसे कितने रुपये लिए जा रहे हैं. इस पर चालक ने बताया कि हर महीने 10 हजार रुपये देकर डंपर चलाते रहो. खनन माफिया ने जब खुद को गरीब बताया तो चालक ने कहा कि जो चाहो दे देना.

खनन माफिया और SDM के चालक की बातचीत का ऑडियो वायरल

यह भी पढ़ें:अश्लील वीडियो वायरल होने के भय से MA की छात्रा ने लगाई फांसी

माफिया ने उसे जब अफसर से मिलवाने की बात कही तो चालक बोला कि यह मेरी जिम्मेदारी है. चालक ने यह भी कहा कि एक माफिया के दो डंपर पिछले सप्ताह ही साहब ने पकड़े थे. उस पर एक लाख से अधिक जुर्माना लगाया गया. अभी उसके कई डंपर चल रहे हैं. वहीं, मामला सामने आने के बाद अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details