फर्रुखाबाद: जिले में गुरुवार को पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई. लोगों ने सूर्य देव को प्रणाम कर अर्ध्य दिया. श्रद्धालुओं ने ब्राह्मण व गरीब निराश्रितों को तिल, गुड़, कंबल व ऊनी वस्त्र दान किए. गंगा किनारे कल्पवास कर रहे श्रद्धालु सुबह तड़के से ही गंगा में डुबकी लगाकर पूजा-अर्चना करते दिखे. इसके साथ ही माघ मेले का शंखनाद भी हो गया.
श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान
फर्रुखाबाद के पांचाल घाट पर इस समय एक माह का माघ मेला चल रहा है. साथ ही राम नगरिया का कल्पवास चल रहा है. पौष पूर्णिमा को लेकर प्रात: काल चार बजे ब्रह्म मुहूर्त में ही श्रद्धालुओं ने मोक्ष दायिनी में आस्था की डुबकी लगानी शुरू कर दी थी. कच्चे घाटों पर भी पहुंचकर स्थानीय श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया.