उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मकर संक्रांति के स्नान के साथ फर्रुखाबाद में शुरू हुआ 'मिनी कुंभ'

मकर संक्रांति के पर्व पर प्रति वर्ष फर्रुखाबाद जिले में गंगा नदी के तट पर मेला रामनगरिया लगता है. इस मेले में लाखों श्रद्धालु आकर गंगा में आस्था की डुबकी लगाते हैं. मकर संक्रांति के स्नान के बाद शुक्रवार को इस मेले की शुरूआत हो गई है.

etv bharat
मकर संक्रांति के स्नान के साथ फर्रुखाबाद में शुरू हुआ 'मिनी कुंभ'

By

Published : Jan 14, 2022, 7:59 PM IST

फर्रुखाबाद :जिले में गंगा नदी के पांचाल घाट तट पर मकर संक्रांति के पर्व पर बड़ा मेला लगता है. इसे मेला रामनगरिया के नाम से जानते हैं. मकर संक्रांति के स्नान के बाद शुक्रवार से मेला रामनगरिया की शुरूआत हो गई है. फर्रुखाबाद में लगने वाले मेले में प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु आकर पूजा-पाठ और कल्पवास करते हैं.

मेला रामनगरिया में मकर संक्रांति के पर्व के साथ कल्पवासियों का आना शुरू हो गया है. कल्पवासियों के आने का यह क्रम 17 जनवरी को होने वाले पौष पूर्णिमा तक जारी रहेगा. यह मेला प्रतिवर्ष लगभग 40 दिनों तक चलता है.

गंगा नदी के पांचाल घाट पर लगने वाला यह मेला इस बार लगभग 4 किलोमीटर की परिधि में लगा है. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने मेला क्षेत्र को 3 हिस्सों में बांटा है. मेला रामनगरिया क्षेत्र में किसी भी घटना से निपटने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा लगाया गया है.

मेला क्षेत्र में सुरक्षा के लिए करीब 50 दरोगा, 200 सिपाही, 40 महिला पुलिसकर्मी, 4 यातायात दारोगा, 15 हेड कांस्टेबल, एक बम निरोधक दस्ता की टीम, 2 दमकल वाहन, एक कंपनी पीएसी एवं जल पुलिस की एक टीम तैनात की गई है. इसके अलावा जगह-जगह सीसीटीवी लगाए गए हैं. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.

इसे पढ़ें- सरकार बनाएं दलित, पिछड़े और मलाई खाएं अगड़े, यह नहीं चलेगाः स्वामी प्रसाद मौर्य

श्रद्धालुओं को दूर से खींच लाता है भुने आलू का स्वाद

फर्रुखाबाद में लगने वाले मेला रामनगरिया में बालू में भुने हुए आलूलोगों को खूब लुभाते हैं. मेला में मिलने वाले बालू में भुने आलू काफी चर्चित हैं. दूरस्त स्थानों से मेले में आने वाले श्रद्धालु भुने आलू का स्वाद लिए बिना नहीं जाते हैं. मेले में आने वाले श्रद्धालु भुने हुए आलू के साथ टेस्टी मसालेऔर हरा धनिया, टमाटर, मिर्च, लहसुन से बनी चटनी के साथ स्वाद लिए बिना अपना सफर अधूरा महशूस करते हैं.

इसे पढ़ें- यह लजीज 'भुना हुआ आलू' खाते ही भूल जाएगा रेस्टोरेंट का स्वाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details