उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली प्रसूता की मौत - प्रसूता की मौत

यूपी के फर्रुखाबाद में इलाज में लापरवाही और पुलिस की असंवेदनशीलता के कारण जुड़वा बच्चों को जन्म देने के बाद प्रसूता की मौत हो गई. उसे अस्पताल ले जाया गया था, जहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

परिजन की फाइल फोटो

By

Published : Aug 20, 2019, 7:48 AM IST

फर्रुखाबाद:जिले में जुड़वा बच्चों को जन्म देने के बाद प्रसूता की मौत हो गई. कारण इलाज में लापरवाही और पुलिस की असंवेदनशीलता बताई जा रही है. अस्पताल ले जाते समय यूपी-100 और ट्रैक्टर की मामूली टक्कर हुई, जिससे पुलिसकर्मियों ने दो घंटे तक रोके रखा. इससे प्रसूता की हालत लगातार बिगड़ती चली गई और अस्पताल पहुंचते ही डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

घटना की जानकारी देते परिजन.

अस्पताल ले जाते समय प्रसूता की मौत:

  • मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र नगला नादी गांव का है.
  • प्रसूता बेबी को प्रसव पीड़ा हुई, हालत देख परिजनों ने एंबुलेंस के लिए फोन किया.
  • परिजनों का आरोप है कि कई बार फोन लगाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला.
  • जब एंबुलेंस नहीं मिली तो परिजनों ने ट्रैक्टर-ट्राली से सीएचसी ले गए.
  • जहां महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया, अचानक कुछ देर बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी.
  • आईसीयू न होने पर प्रसूता को लोहिया अस्पताल रेफर किया गया.

आरोप है कि पुलिस की गाड़ी में ट्रैक्टर की मामूली टक्कर की वजह से हर्जाना भरने के लिये दो घंटे तक रोके रखा गया. प्रसूता की हालत लगातार बिगड़ने से अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने प्रसूता को मृत घोषित कर दिया. गुस्साए परिजनों ने स्टाॅफ पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. परिजनों आरोप है कि अगर यूपी-100 उन्हें दो घंटे तक रोके नहीं रखती तो जान बचाई जा सकती थी.





ABOUT THE AUTHOR

...view details