उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तालाब में डूबने से राजमिस्त्री की मौत, जानें कैसे घटी घटना - Rakesh Kori, resident of village Khajuria

फर्रुखाबाद के गांव खजुरिया में एक युवक का शव तालाब में मिलने से सनसनी मच गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
राजमिस्त्री की मौत

By

Published : Apr 24, 2022, 8:25 PM IST

फर्रुखाबाद :जिले में अमृतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव खजुरिया में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में शव मिला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान राकेश कोरी के रूप में हुई है.

जानकारी के मुताबिक फर्रुखाबाद के अमृतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खजुरिया गांववासी जब सुबह तालाब में जानवरों को पानी पिलाने पहुंचे तो उन्होंने वहां एक शव देखा. तालाब किनारे लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. आनन-फानन घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकालवाया.

यह भी पढ़ें-फार्रुखाबादः पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत

बताया जाता है कि शव की पहचान गांव खजुरिया निवासी राकेश कोरी पुत्र रमेश चंद्र के रूप में हुई है. पुलिस द्वारा मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई. इस दौरान मृतक की पत्नी कुंती ने बताया कि राकेश राजमिस्त्री का काम करते थे. कल शाम से लापता थे. वहीं, थाना अध्यक्ष सुनील सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details