फर्रुखाबाद :जिले में अमृतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव खजुरिया में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में शव मिला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान राकेश कोरी के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक फर्रुखाबाद के अमृतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खजुरिया गांववासी जब सुबह तालाब में जानवरों को पानी पिलाने पहुंचे तो उन्होंने वहां एक शव देखा. तालाब किनारे लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. आनन-फानन घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकालवाया.