उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, मानसिक रूप से थी परेशान - farrukhbad today hindi news

फर्रुखाबाद जिले की रहने वाली एक शादीशुदा युवती ने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवती के पिता हरिशंकर ने बताया कि उनकी बेटी मानसिक रूप से परेशान थी.

ETV BHARAT
शादीशुदा युवती

By

Published : Feb 22, 2022, 5:29 PM IST

Updated : Feb 22, 2022, 8:40 PM IST

फर्रुखाबादःयूपी के फर्रुखाबाद जिले के जहानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम अनमोला में बीती रात एक शदीशुदा महिला का शव फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिला. पुलिस ने जनकारी मिलने पर शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


ग्राम अनमोला की रहने वाली रुस्तम यादव की (22) पत्नी सलोनी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवती का शव घर के कमरे की छत के कुंडे में दुपट्टे से झूलता हुआ मिला. रात में ही रुस्तम के पड़ोसी ने सलोनी के मायके गंगधरापुर मकरंद में सूचना दी.

पढ़ेंः यूपी में थर्ड फेज : यादव बेल्ट में भी सपा और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर

मंगलवार को सुबह मृतिका के पिता हरीशंकर परिजनों के साथ पंहुचे. उन्होंने पुलिस को तहरीर दी. जिसमें बताया कि उनकी पुत्री सलोनी मानसिक रूप से परेशान थी, लिहाजा उसने फांसी लगाकर जान दे दी. मृतका सलोनी के एक 5 माह की बच्ची है. बताया जा रहा है कि सलोनी का 29 जून 2020 को रुस्तम से विवाह हुआ था. तहरीर मिलने के बाद दारोगा भभूति प्रसाद नें पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरूी और विश्वनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी ऐप

Last Updated : Feb 22, 2022, 8:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details