फर्रुखाबाद: जिले में महिला का शव बुधवार सुबह सड़क और रेलवे ट्रैक के बीच में पड़ा हुआ मिला. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
फर्रुखाबाद में रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा मिला विवाहिता का शव - फर्रुखाबाद में रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला महिला का शव
यूपी के फर्रुखाबाद में महिला का शव सड़क और रेलवे ट्रैक के बीच में पड़ा हुआ मिला. इस मामले में पुलिस का कहना है कि महिला की हत्या की गयी है और इसकी जांच की जा रही है.
![फर्रुखाबाद में रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा मिला विवाहिता का शव प्रतीकात्मक तस्वीर.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10659359-thumbnail-3x2-image.jpg)
जानें पूरा मामला
जिले के कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गौसपुर निवासी 30 वर्षीय तबस्सुम का शव सुबह शेखपुर गुमटी के निकट रेलवे लाइन और सड़क के बीच पड़ा मिला. घटना की सूचना पर मां खुर्शीदा बेगम के साथ ही अन्य परिजन मौके पर पहुंच गए. मृतका की मां ने बताया कि तबस्सुम का पहला विवाह फर्रुखाबाद निवासी सलीम के साथ हुआ था, लेकिन बीते कुछ माह पूर्व उसका दूसरा विवाह जनपद कन्नौज के गुरसहायगंज मिरगांव निवासी सावेद अली के साथ हुआ था. बीते आठ दिन पूर्व उसका पति सावेद काम के लिए मुम्बई चला गया तब तबस्सुम अपने मायके आ गयी थी. मृतका की मां ने बताया कि वह कमालगंज दवा लेने गई थी. उसके बाद वह भोजपुर बैंक से पैसा निकालने की बात कहकर चली गयी. जब देर रात तक वह वापस नहीं आई तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. सुबह उसका शव शोखपुर गुमटी के निकट पड़ा मिला. उसके गले में दुपट्टा कसा हुआ था. महिला की गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका है.
सीओ अमृतपुर अजेय शर्मा ने बताया कि महिला की हत्या की गयी है. इस मामले की जांच की जा रही है, शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा.