फर्रुखाबादः जिले में संचालित अधिकांश नर्सिंग होम के अग्निशमन सुरक्षा मानक पूरे नहीं हुए हैं. इस वजह से अग्निशमन विभाग से इन लोगों को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी नहीं हो पाया है. कुछ संचालक अनापत्ति प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर अग्निशमन कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं.
अग्निशमन विभाग का नहीं है प्रमाण पत्र
नर्सिंग होम संचालन करने के लिए अग्निशमन विभाग से अनापत्ति प्रमाण-पत्र आवश्यक होता है. पहले प्रमाण-पत्र ऑफलाइन लेकर आसानी से मिल जाते थे. अनापत्ति प्रमाण-पत्र के लिए व्यवस्था ऑनलाइन कर दी गयी है. अनापत्ति प्रमाण-पत्र जारी करने के लिए पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा. हालांकि इसके लिए मानक पूरे होने चाहिये. लेकिन अधिकांश नर्सिंग होम के मानक पूरे नहीं हैं. यही वजह है कि अनापत्ति प्रमाण-पत्र लटक गये हैं.
DM और CMO को लिख चुके हैं
मुख्य अग्निशमन अधिकारी विजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि अभी तक किसी ने अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन नहीं किया है. अधिकांश नर्सिंग होम में मानक पूरे नहीं हैं. इसलिए कोई आवेदन नहीं कर रहा है. वे मानक पूरे होने के बाद ही अनापत्ति पत्र जारी करेंगे. आवेदन न करने पर डीएम और मुख्य चिकित्साधिकारी को इस संबंध में लेटर लिखा जा चुका है.