फर्रुखाबाद:उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में शुक्रवार को अचानक आग लगने से 50 से ज्यादा बाढ़ पीड़ित बेघर हो गए. थाना मऊदरवाजा के ग्राम कटरी धर्मपुर राजकीय गौशाला के निकट करीब 20 परिवार झोपड़ी बनाकर रह रहे थे. इस दौरान अचानक आग लगने से 16 झोपड़ियां जलकर खाक हो गई.
यह सभी लोग थाना राजेपुर के ग्राम हरसिंहपुर कायस्थ के मूल निवासी हैं. बाढ़ में मकान कट जाने के कारण बीते एक साल से मजदूरी करके ये लोग गुजारा कर रहे थे. हालांकि मामले की सूचना पर लेखपाल ने पीड़ितों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया है.