फर्रुखाबाद: 46 से अधिक घंटे समय बीत जाने के बाद भी 8 वर्षीय बच्ची सीमा को बचाने का रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं सफल हो पा रहा है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना के जवान राहत कार्य में जुटे हुए हैं. प्रशासन के अधिकारियों द्वारा घटनास्थल के आस-पास कई मकानों को एहतियात के तौर पर खाली कराया जा रहा है.
फर्रुखाबाद: सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए बोरवेल के आस-पास कई मकान कराए गए खाली - बोरवेल
46 से अधिक घंटे समय बीत जाने के बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. प्रशासन के अधिकारियों द्वारा घटनास्थल के आस-पास कई मकानों को एहतियात के तौर पर खाली कराया जा रहा है. शुक्रवार देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलने की संभावना जताई जा रही है. वहीं मौसम विभाग ने शाम पांच बजे आंधी और बरसात की संभावना जताई है.
डीएम मोनिका रानी और एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे हुए हैं. वहीं बोरवेल के पास लगे दो पेड़ों को काट दिया गया है. पोकलैंड से बोरवेल के पास बनाए गए गड्ढे को चौड़ा करके 40 फुट तक खुदाई की जा रही है. घटनास्थल के आस-पास भारी संख्या में भीड़ मौजद है. पुलिसकर्मी लोगों को मौके से हटाने में जुटे हुए हैं. बलुअर मिट्टी धंसने से सेना को ऑपरेशन असीम चलाने में दिक्कत आ रही है.
सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चल सकता है. वहीं मौसम विभाग ने शाम पांच बजे तक आंधी और मामूली बरसात की संभावना जताई है. एनडीआरएफ के कमांडर राजकुमार शील ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा.