फर्रुखाबादःजिले में शुक्रवार देर रात आपसी विवाद में भाई ने छोटे भाई को गोली मारकर हत्या कर दी. मामला कायमगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला पटेल पुरम का है, जहां दो सगे भाइयों सतीश बाथम उर्फ कल्लू और बृजेश बाथम में मकान को लेकर आपसी विवाद हो गया था, जिसके बाद बड़े भाई ने छोटे भाई को गोली मार दी.
आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए. पुलिस ने घायल बृजेश बाथम को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया. जिला अस्पताल में घायल बृजेश बाथम की इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस आरोपी भाई सतीश बाथम को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.