फर्रुखाबाद:यूपी के फर्रुखाबाद जिले में बीती रात युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. आनन-फानन में परिजन ने युवक को लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने घायल को सैफई रेफर किया, लेकिन रास्त में ही उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने गांव के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
गोली लगने से घायल युवक की रास्ते में मौत - सैफई रेफर
यूपी के फर्रुखाबाद जिले में 35 वर्षीय युवक को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी. घायल अवस्था में युवक को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने घायल को सैफई रेफर किया, लेकिन रास्त में ही उसकी मौत हो गई.
पेट में मारी गोली
राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भरखा निवासी 35 वर्षीय गंगापाल पुत्र रामकिशोर पाल दिल्ली में बीते 2 साल से काम कर रहे थे. बीते दिन ही वे दिल्ली से घर लौटे थे. जहां किसी ने उन्हें गोली मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल को आनन-फानन में सीएचसी राजेपुर लाया गया. जहां डॉक्टरों ने लोहिया अस्पताल भेज दिया. हालत गंभीर होने पर उसे सैफई रेफर किया गया था. जहां रास्ते में गंगापाल की मौत हो गई.
एक गिरफ्तार
एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि इस मामले में एक युवक की गिरफ्तारी की गई है. तहरीर के हिसाब से एफआईआर दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढे़ं-नलकूप पर सो रहे युवक की फावड़े से काटकर हत्या