उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: सभी के दिल में था खौफ, कैसे बचेंगे बंधक बच्चे - farrukhabad police

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में पिछले नौ घंटों तक 23 बच्चे एक घर में बंधक बना लिए गए. हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा पाए जमानत पर रिहा सिरफिरे युवक ने इन बच्चों को आखिर क्यों बंधक बनाया था.

etv bharat
मांओं का छलका दर्द.

By

Published : Jan 31, 2020, 6:03 AM IST

फर्रुखाबाद: गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे जब करथिया गांव के बच्चे मिलकर खेल रहे थे तो आरोपी सुभाष उन्हें बहलाकर अपने घर ले गया. इसके बाद उसने घर के दरवाजे बंद कर लिए. जब कुछ देर बाद एक महिला अपने ढाई साल के बच्चे को लेने उसके घर पहुंची तो सुभाष ने इससे साफ इनकार कर दिया. उसने कहा कि वह किसी बच्चे को नहीं छोड़ेगा.

कैसे बचेंगे बंधक बच्चे.

हालांकि इस सब के बीच गांव के एक व्यक्ति का नाम भी सामने आया, जिससे उसने अपनी दुश्मनी बताई. आरोपी ने एक पत्र भी जारी किया कि वह क्यों बच्चों को बंधक बना रहा है. वहीं दूसरी ओर गांव का हर व्यक्ति परेशान था. सभी के दिल में खौफ था कि न जाने अगले पल उनके बच्चों के साथ क्या हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-फर्रुखाबाद: सिरफिरे युवक ने 20 से ज्यादा बच्चों को बनाया बंधक, घर को सिलेंडर से उड़ाने की दी धमकी

डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि लखनऊ से एटीएस की टीम रवाना कर दी गई थी. उन्होंने सभी से संयम बरतने की अपील की ताकि बच्चों की जान को काई खतरा न हो. हालांकि देर रात करीब 1 बजे के आस-पास पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. इसके साथ ही बंधक बनाए बच्चों को पुलिस ने सुरक्षित घर से निकाल लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details