फर्रुखाबाद: गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे जब करथिया गांव के बच्चे मिलकर खेल रहे थे तो आरोपी सुभाष उन्हें बहलाकर अपने घर ले गया. इसके बाद उसने घर के दरवाजे बंद कर लिए. जब कुछ देर बाद एक महिला अपने ढाई साल के बच्चे को लेने उसके घर पहुंची तो सुभाष ने इससे साफ इनकार कर दिया. उसने कहा कि वह किसी बच्चे को नहीं छोड़ेगा.
हालांकि इस सब के बीच गांव के एक व्यक्ति का नाम भी सामने आया, जिससे उसने अपनी दुश्मनी बताई. आरोपी ने एक पत्र भी जारी किया कि वह क्यों बच्चों को बंधक बना रहा है. वहीं दूसरी ओर गांव का हर व्यक्ति परेशान था. सभी के दिल में खौफ था कि न जाने अगले पल उनके बच्चों के साथ क्या हो जाएगा.