उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में गोली लगने से घायल हुए युवक की सैफई में मौत - फर्रुखाबाद का समाचार

फर्रुखाबाद में गोली लगने से घायल युवक की सैफई में मौत हो गई. ये मामला थाना अमृतपुर क्षेत्र के कोलासोता का है.

थाना अमृतपुर, फतेहगढ़
थाना अमृतपुर, फतेहगढ़

By

Published : May 26, 2021, 12:44 PM IST

फर्रुखाबादः जिले में गोली लगने से घायल युवक की सैफई में इलाज के दौरान मौत हो गई. ये मामला फर्रुखाबाद के कोलासोता गांव का है. जहां प्रेमपाल सिंह के 34 साल के बेटे सुनील सिंह ने सोमवार को राम गंगा के किनारे तमंचे से खुद को कनपटी पर गोली मार ली. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गया.

ये है पूरा मामला

मामला फर्रुखाद के अमृतपुर थाना इलाके का है. जहां कोलासोता गांव के रहने वाले प्रेमपाल सिंह के 34 साल के बेटे सुनील सिंह ने खुद को तमंचे से कनपटी पर गोली मार ली. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. परिजनों ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया. सुधार न होने पर सुनील सिंह को सैफई रेफर कर दिया गया. जहां अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने सुनील सिंह को मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया. अमृतपुर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि थाने में कई कोई सूचना नहीं दी गई है.

इसे भी पढ़ें- प्रेम-प्रसंग में लड़की ने की सुसाइड, पंचायत ने लड़के को दी ऐसी सजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details