फर्रुखाबाद: जिले में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना पर पहुंची कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी डाॅ. अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि कोतवाली फतेहगढ़ में मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
थाना कमालगंज क्षेत्र निवासी सुरजीत जाटव फतेहगढ़ के कैलाश जाटव के मकान में किराए पर कमरा लेकर रहता था. वह अंड्डे बेचने का कारोबार करता था. आरोप है कि सुरजीत ने मोहल्ले की एक नाबालिग से छेड़छाड़ की थी. इसके बाद नाबालिग के परिजनों ने सुरजीत को बंधक बनाकर जमकर पिटाई की. इसके कुछ देर बाद सुरजीत की मौत हो गई. शाम तक सुरजीत वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. इसके बाद किसी ने सुरजीत के धान के खेत में पड़े होने की सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिजन सुरजीत को लेकर जिला अस्पताल गए, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.