उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जहरखुरानी का शिकार हुए युवक की लोहिया अस्पताल के शौचालय में मौत, CMO ने दिए जांच के आदेश - Lohia Hospital News

फर्रुखाबाद लोहिया अस्पताल (farrukhabad Lohia Hospital) में जहरखुरानी का शिकार हुए युवक की गुरूवार को मौत हो गई. युवक की मौत में अस्पताल में हलचल मच गई. पुलिस ने बताया कि युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

Etv Bharat
Patient dies in toilet

By

Published : Oct 7, 2022, 8:51 PM IST

फर्रुखाबादःजिले के लोहिया अस्पताल (farrukhabad Lohia Hospital) में जहरखुरानी का शिकार हुए युवक की गुरुवार की रात को मौत हो गई थी. युवक इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती था. रात के समय वह शौचालय गया था, वहीं उसने दम तोड़ दिया. युवक की मौत से अस्पताल में हलचल मच गई. मामले में सीएमओ व सीएमएस ने जांच के आदेश दिए हैं. वहीं, पुलिस के मुताबिक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

जानकारी के अनुसार, रोडवेज बस अड्डे पर गुरुवार को करीब 40 वर्षीय युवक जहरखुरानी का शिकार हो गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गुरुवार की रात को युवक ने बिस्तर पर पेसाब कर दी. जब सफाईकर्मी वार्ड में पहुंचा और युवक को देखा तो उसने शौचालय जाने के लिए कहा. सफाईकर्मी की बात सुनकर पीड़ित युवक शौचालय चला गया, लेकिन काफी देर तक बाहर नहीं आया. इसके बाद सफाईकर्मी ने जब शौचालय में जाकर देखा तो वहां युवक अचेत पड़ा मिला.
सूचना पर डॉक्टर भी मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों को बुलाकर युवक को शौचालय से बाहर निकलवाया. इसके बाद जांच की तो पता चला कि युवक की मौत हो चुकी है. शहर कोतवाल विनोद शुक्ला ने बताया कि शव को शिनाख्त कराने के लिए मोर्चरी में रखवा दिया. आगे की कार्रवाई की जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details