उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हादसे में बाइक सवार की मौत - मोहम्मदाबाद कोतवाली

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में डंपर से कुचलकर बाइक सवार की मौत हो गई. हादसे की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.

Kotwali mohammadabad farrukhabad
कोतवाली मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद.

By

Published : Apr 9, 2021, 8:54 PM IST

फर्रुखाबाद:जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरसिंगपुर मुडगांव निवासी इंद्रेश सिंह (47) पुत्र सतेन्द्र सिंह राठौर गांव के ही जोगेंद्र सिंह की पुत्री के विवाह में देने के लिए बाइक लेने गए थे. वापसी में आते समय मुरहास मुख्य मार्ग पर पीछे से आ रहे डंपर ने इंद्रेश को कुचल दिया. उनके सिर से डंपर का पहिला निकल गया, जिससे उनकी मौत हो गई.

पढ़ें:शाहबाद डेयरी की झुग्गियों में लगी भीषण आग, 25-30 झुग्गियां जलकर राख, 1 बच्चा भी झुलसा

परिजनों में मचा कोहराम

हादसे के बाद सूचना मिलने पर परिजन मौके पर आ गए. मृतक की पत्नी सुनीता सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. सूचना मिलने पर कोतवाल राकेश कुमार, उपनिरीक्षक रामशरण आदि मौके पर आ गए. पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया. प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details