फर्रुखाबाद:जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरसिंगपुर मुडगांव निवासी इंद्रेश सिंह (47) पुत्र सतेन्द्र सिंह राठौर गांव के ही जोगेंद्र सिंह की पुत्री के विवाह में देने के लिए बाइक लेने गए थे. वापसी में आते समय मुरहास मुख्य मार्ग पर पीछे से आ रहे डंपर ने इंद्रेश को कुचल दिया. उनके सिर से डंपर का पहिला निकल गया, जिससे उनकी मौत हो गई.
पढ़ें:शाहबाद डेयरी की झुग्गियों में लगी भीषण आग, 25-30 झुग्गियां जलकर राख, 1 बच्चा भी झुलसा