उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दो घायल - फर्रुखाबाद समाचार

फर्रुखाबाद में इटावा-बरेली हाइवे पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक शख्स की मौत हो गई और उसका एक साथी घायल हो गया. ट्रक के अनियंत्रित होने पर हेल्पर कूद गया, जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया.

road accident in farrukhabad
पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है

By

Published : Jul 28, 2020, 1:18 PM IST

फर्रुखाबाद: जनपद बदायूं के सिंहपुर निवासी सतनाम सिंह गांव के रिश्तेदार गुरुविंदर सिंह के साथ बाइक से मोहम्मदाबाद कोतवाली जा रहे थे. जब वह राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव निमिया के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें सतनाम गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि साथी गुरुविंदर को मामूली चोटें आई हैं.

हादसे के भागने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित हो गया, जिसके शाहजहांपुर जिले के भरतपुर निवासी हेल्पर हरीहर को ट्रक से कूदना पड़ा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टर ने सतनाम को मृत घोषित कर दिया.

हादसे में घायल हेल्पर को सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गुरुविंदर सिंह ने बताया कि वह कंबाइन को छुड़ाने सतनाम के साथ मोहम्मदाबाद थाने जा रहा था. वहीं राजेपुर एसओ जयंती प्रसाद ने बताया कि मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है. ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details