उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: एंबुलेंस न मिलने के चलते बीमार पिता की मौत, कंधे पर लेकर अस्पताल पहुंचा था बेटा - उत्तर प्रदेश समाचार

फर्रुखाबाद में लॉकडाउन के दौरान बीमार पिता को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली. इसके बाद बीमार पिता को कंधे पर रखकर बेटा अस्पताल पहुंचा, जहां उसके पिता की मौत हो गई.

Man died due to lack of timely treatment
जिला अस्पताल में इलाज ना होता देख पिता को प्राइवेट अस्पताल ले गया बेटा

By

Published : Apr 16, 2020, 7:30 PM IST

फर्रुखाबाद: बीमार पिता को अस्पताल ले जाने के लिए बेटे को एंबुलेंस नहीं मिली, जिसके बाद हालत गंभीर होती देख बीमार पिता को कंधे पर रखकर बेटा जैसे-तैसे जिला अस्पताल पहुंच गया. जिला अस्पताल में इलाज न होता देख बेटा अपने पिता को प्राइवेट अस्पताल ले गया, लेकिन तब तक बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया था. वहीं दूसरे मामले में एंबुलेंस न मिलने पर बेटा अपने पिता को स्कूटी से जिला अस्पताल ले गया.

घटना का वीडियो वायरल
मउदरवाजा थाना क्षेत्र निवासी 65 वर्षीय एक बुजुर्ग को टीबी की बीमारी थी. अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी जब एंबुलेंस नहीं पहुंची तो बेटा पिता को कंधे पर उठाकर डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचा.

इलाज न होता देख परिजन मरीज को एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इस पूरे मामले का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है.

अस्पताल में नहीं हुआ इलाज
दूसरा मामला कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती का है, जहां एक बुजुर्ग की अचानक तबीयत खराब हो गई. फोन करने के बाद भी जब एंबुलेंस नहीं आई तो उनका भतीजा अमन अपने दोस्त के साथ ताउ को स्कूटी पर बैठाकर जिला अस्पताल पहुंचा.

अमन का आरोप है कि इमरजेंसी के डॉक्टरों ने 15 नंबर ओपीडी ले जाने को कहा, लेकिन वहां भी डॉक्टर के न मिलने पर वह अस्पताल परिसर में भटकता रहा. यह सब होते हुए स्वास्थ्य कर्मचारी देख रहे थे, लेकिन कोई उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया. इससे परेशान होकर मरीज को लेकर अमन वापस घर चला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details