फर्रुखाबाद: जिले में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलसे एक युवक की इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई. गुस्साए परिजनों ने शव को फर्रुखाबाद-छिबरामऊ हाईवे पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. वहीं परिजन हादसे के लिए बिजली विभाग को दोषी मानते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे. सूचना पर पहुंचे सीओ राजवीर सिंह, थाना प्रभारी पूनम जादौन और सदर एसडीएम के मुआवजा दिलाने के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ.
सामान लेकर लौट रहे युवक पर गिरा 11 हजार वोल्ट का तार
थाना जहानगंज क्षेत्र के अंतर्गत निवासी जितेंद्र 20 सितंबर को तिवारी ट्रेडर्स पर कुछ सामान खरीदने गया हुआ था. वहां से लौटते समय गायत्री कोल्ड स्टोरेज से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर युवक पर गिर गया था, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया. आसपास के लोगों ने युवक को पीएचसी पहुंचाया, जहां से चिकित्सक ने गंभीर हालत होने के कारण सैफई के लिए रेफर कर दिया.
40 दिन इलाज के बाद युवक की मौत
करीब 40 दिन चले इलाज के बाद युवक की मौत हो गई. परिजन उसका शव लेकर वापस फर्रुखाबाद आ गए. जितेंद्र की मौत के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार मानते हुए लोगों ने शव को फर्रुखाबाद-छिबरामऊ हाईवे पर रखकर धरना शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारी विभाग के कर्मचारियों पर मुकदमा और मृतक के परिजनों को मुआवजा की मांग कर रहे थे.