फर्रुखाबाद: जिले में सोमवार शाम एक युवक ने खुद को तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तमंचा और एक खोखे के साथ पांच जिंदा कारतूस बरामद किया. इसके साथ ही पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
फर्रुखाबाद: प्रेम-प्रसंग में युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या - फर्रुखाबाद पुलिस
यूपी के फर्रुखाबाद जिले में एक युवक ने प्रेम-प्रसंग में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही एक तमंचा और खोखे के साथ पांच जिंदा कारतूस बरामद किए.
![फर्रुखाबाद: प्रेम-प्रसंग में युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या प्रेम-प्रसंग में युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9411180-thumbnail-3x2-im.jpg)
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नरकसा निवासी 22 वर्षीय पंकज कुमार पुत्र महावीर जाटव सब्जी विक्रेता था. उसके बड़े भाई राजकुमार के मुताबिक, पंकज का रिश्तेदार की युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. युवती के घर वाले शादी करने को तैयार नहीं थे. युवती से पंकज की फोन पर बात होती थी और उसका घर पर भी आना-जाना था. सोमवार शाम पंकज ने अपना 315 बोर का तमंचा निकाला और सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी से परिवार में कोहराम मच गया.
सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी राजवीर और फिल्ड यूनिट की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके से एक तमंचा, खोखा और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए. पुलिस अधिकारी राजवीर ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया. मामले की जांच की जा रही है.