फर्रुखाबाद में भीषण सड़क हादसा, डेढ़ दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल - उत्तर प्रदेश खबर
देर रात फर्रुखाबाद से दिल्ली जा रही रोडवेज की बस शमशाबाद थाना क्षेत्र के हजियापुर तिराहे के निकट टेंपो को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में जा गिरी, पेड़ से टकराने के कारण रोडवेज बस के परखच्चे उड़ गए. सड़क से गुजर रहे लोगों ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य शुरू कर दिया और 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को लोहिया अस्पताल भिजवाया.
फर्रुखाबाद: जिले में देर रात सवारियों को लेकर दिल्ली जा रही रोडवेज की बस थाना शमसाबाद के हजियापुर में टेंपो को बचाने में पेड़ से टकरा गई. जिससे बस के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद आसपास के लोग पहुंचे और लोगों की मदद की. मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने तत्काल लोगों की मदद करने में जुट गई. बस में सवार लगभग चार दर्जन सवारियों में से दो दर्जन घायल बताए जा रहे हैं. जिसमे गंभीर रूप से जख्मी लगभग 14 लोगों को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया जबकि चार लोगों को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. डीएम-एसपी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से घटना की जानकारी ली है.
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम कायमगंज भी मौके पर पहुंच गए. एंबुलेंस से बड़ी संख्या में घायलों के आने की जानकारी होने पर सीएमओ डॉ. सतीश चंद्र ने अस्पताल के चिकित्सकों को अलर्ट कर दिया. एक दर्जन डॉक्टरों की टीम ने घायलों का उपचार शुरू किया. गंभीर रूप से घायल चार यात्रियों को सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया.