फर्रूखाबाद: पूर्वांचल का बाहुबली माफिया राजन तिवारी (mafia rajan tiwari) शनिवार को गोरखपुर से फतेहगढ़ सेंट्रल जेल (fatehgarh central jail) लाया गया. शनिवार करीब 7 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच राजन तिवारी यहां पहुंचा. सुरक्षा कारणों से वाहन को सीधे जेल के भीतर प्रवेश कराया गया. राजन तिवारी को हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है.
बाहुबली राजन तिवारी (mafia rajan tiwari) उत्तर प्रदेश के टॉप 61 अपराधियों की सूची में शामिल है. गैंगस्टर कोर्ट से 17 साल से 60 से अधिक गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी पेशी पर न आने वाले माफिया राजन तिवारी की एक माह से तलाश चल रही थी. गुरुवार को क्राइम ब्रांच व कैंट थाना पुलिस ने नेपाल भागने के दौरान बिहार रक्सौल बॉर्डर मोतिहारी से गिरफ्तार किया था. राजन तिवारी के खिलाफ 15 मई 1998 को कैंट थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी.