फर्रुखाबादः जिले के सभी विधायकों व जिलाधिकारी ने पूजा-पाठ करके श्री रामनगरिया मेला का शुभारंभ किया है. महर्षि श्री श्री 1008 स्वामी देवनाथ, जगतगुरु शंकराचार्य, स्वामी ज्ञानादीतीर्थ के साथ सभी विधायकों व प्रशासनिक अधिकारियों आदि ने गंगा में दीपदान किया. मां गंगा जी की आरती में करीब 31,000 दीपों से मां गंगा आरती अपरा काशी मेला लिखा गया. रामनगरिया में मां गंगा के तट पर बनारस की तर्ज पर भव्य आरती का आयोजन किया गया. भव्य आरती कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालु व कल्पवासी शामिल रहे.
जिले के घटिया घाट पर कल्पवासियों ने 1 सप्ताह पहले डेरा जमा लिया था. वहीं, शुक्रवार को पौष पूर्णिमा पर अधिकांश कल्पवासी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में लकड़ियां भरकर गंगा तट पर पहुंच गए. सर्द मौसम होने पर भी कल्पवासियों ने पहले ही दिन गंगा स्नान का जमकर लुफ्त उठाया. रामनगरिया मेले में प्रशासन की तरफ से भी कल्पवासियों की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की कोशिश की गई है. इस बार कल्पवासियों को मुफ्त में बिजली भी मुहैया कराई गई है. वहीं, शुक्रवार को पौष पूर्णिमा व माघ में पवित्र स्नान पहले दिन लोगों ने स्नान का आनंद लिया.