उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नमकीन के कारखाने में लगी आग, लाखों का नुकसान - नमकीन बनाने वाली कारखाने में लगी आग

जनपद के कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला नयी बस्ती में नमकीन के कारखाने में अचानक आग लग गई. कारखाने में रखे घी की वजह से देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इस घटना में पूरा कारखाना और इसका गोदाम जलकर राख हो गया.

etv bharat
नमकीन बनाने वाली कारखाने में लगी आग

By

Published : Mar 9, 2022, 6:11 PM IST

फर्रुखाबाद :जनपद के कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला नयी बस्ती में नमकीन के कारखाने में अचानक भीषण आग लग गई. कारखाने में रखे घी की वजह से देखते ही देखते आग ने विकराल धारण कर लिया. पूरा कारखाना जलकर राख हो गया. इस दौरान कारखाने में भगदड़ मच गयी. घटना में कारखाने के गोदाम में रखा 20 लाख का माल जलकर राख हो गया. लगभग डेढ़ घंटे बाद पंहुची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया.

नमकीन बनाने वाली कारखाने में लगी आग


इसे भी पढ़ेंःजूते-चप्पल के गोदाम में लगी आग, फंसे लोगों को निकाला

फर्रुखाबाद कोतवाली के मोहल्ला नई बस्ती निवासी में सतेंद्र यादव का दालमोट का कारखाना है. उसी कारखाने में उनका परिवार भी रहता है. कारखाना उनके पुत्र सनी के नाम से संचालित है. बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे अचानक आग लग गयी. आग की लपटें कारखाने के बाहर से नजर आने लगीं जिससे देखकर भगदड़ मच गयी.

आग की चपेट में आने से करीब 100 पीपा घी, 150 बोरी बेसन, 150 पीपा रिफायंड, 400 किलो मसाला, 10 कुंतल मुगफली दाना जल गया. साथ ही मशीन, कूलर और टीवी आदि सामान जलकर राख हो गया. घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ल फोर्स के साथ मौके पर पंहुचे. दमकल काफी देर बाद पंहुची, दमकल कर्मियों ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं, दूसरी ओर दमकल के अधिकारियों ने बताया कि आग बुझने के बाद ही पता लग पाएगा कि कितना नुकसान हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details