फर्रुखाबादःबेसिक शिक्षा निदेशक ने जिले में 27 जनवरी तक फर्जी शिक्षकों की रिपोर्ट फीड करने के आदेश दिए थे. आदेश का पालन न होने पर शिक्षा निदेशक बेसिक ने बीएसए से नाराजगी जताई है. बेसिक शिक्षा विभाग के उच्चधिकारियों का कहना है कि आदेश पर अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. यही वजह है कि बार-बार कहने के बावजूद अभी तक जिले के फर्जी और संदिग्ध शिक्षकों की जांच संबंधित सूचनाएं ऑनलाइन गूगल शीट के निर्धारित प्रारूप पर नहीं भिजवाई गई हैं. जबकि मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक को लेकर विभागीय उच्चधिकारियों ने जांच रिपोर्ट देने के आदेश दिए थे.
फर्जी शिक्षकों का डाटा तैयार कर बेसिक शिक्षा विभाग
बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों की भर्ती में फर्जीवाड़े की जांच के दौरान एसआइटी और एसटीएफ ने सैकड़ों फर्जी और संदिग्ध शिक्षकों को पकड़ा था. इसमें डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय सत्र 2004-05 की फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी करने वाले शिक्षक भी शामिल हैं. जिले में भी अनामिका शुक्ला के मास्टरमाइंड पुष्पेंद्र जाटव और सुशील कुमार समेत कई शिक्षकों को बर्खास्त किया जा चुका है.