उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लाइनमैन ने की ठगी, चोरी के सामान से बना दी नलकूप की लाइन - फर्रुखाबाद खबर

फर्रुखाबाद के ढिलावल फीडर के गांव जिजुइया निवासी ग्रामीण एक लाइनमैन की ठगी का शिकार हो गया. लाइनमैन द्वारा रुपये लेने के बाद चोरी के सामान की नलकूप की लाइन बना दी गई. जब ग्रामीण ने कनेक्शन की रसीद मांगी तो तार, ट्रांसफार्मर व खंभे उखाड़ लिए गए. मामले की शिकायत होने पर अधीक्षण अभियंता ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

चोरी के सामान से बना दी नलकूप की लाइन
चोरी के सामान से बना दी नलकूप की लाइन

By

Published : Apr 14, 2021, 4:41 AM IST

फर्रुखाबाद: जिले में बिजली विभाग को उनके ही कर्मचारी चूना लगाने में लगे हैं. विद्युत कर्मियों द्वारा कई किसानों से नलकूप के कनेक्शन के नाम पर ठगी का मामला पहले भी सामने आ चुका है. विभाग की किरकिरी होने पर एक लाइनमैन के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया था. ढिलावल फीडर के गांव जिजुइया निवासी ग्रामीण भी लाइनमैन की ठगी का शिकार हो गया. लाइनमैन द्वारा रुपये लेने के बाद चोरी के सामान की नलकूप की लाइन बना दी गई. जब ग्रामीण ने कनेक्शन की रसीद मांगी तो तार, ट्रांसफार्मर व खंभे उखाड़ लिए गए. मामले की शिकायत होने पर अधीक्षण अभियंता ने समिति गठित कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

यह था मामला
दरअसल, गांव जिजुइया निवासी बालमुकुंद ने अधीक्षण अभियंता व प्रबंध निदेशक को भेजी गई शिकायत में कहा कि उन्होंने नलकूप का कनेक्शन कराने के लिए हजियांपुर फीडर के लाइनमैन से जानकारी ली थी. प्रमाणपत्र तैयार होने पर लाइनमैन ने उन्हें कनेक्शन कराने का भरोसा दिया. इस पर उन्होंने लाइनमैन को डेढ़ लाख रुपये दे दिए. लाइनमैन ने अन्य विद्युत अधिकारियों से वार्ता कर उनके नलकूप की लाइन बनवा दी और ट्रांसफार्मर लगाकर आपूर्ति शुरू कर दी. बिल जमा करने को जब उन्होंने लाइनमैन से रसीद मांगी तो वह टालमटोल करने लगा. इस पर उन्होंने अन्य विद्युत अधिकारियों से संपर्क किया तो दो लाइनमैन उनके खेत में पहुंचे और आनन-फानन में लाइन उखाड़कर ट्रांसफार्मर उतार लिया.

जब उन्होंने मना किया तो उनकी एक विद्युत अधिकारी से फोन पर बात कराई गई और कहा गया कि 10 दिन के अंदर पुन: लाइन तैयार करा दी जाएगी. काफी दिन बीतने के बाद भी विद्युत कर्मियों ने न तो उनके रुपये वापस किए और न ही उनका कनेक्शन स्वीकृत कराकर लाइन बनाई गई.

इसे भी पढ़ें-700 करोड़ की वसूली नहीं करने पर अधिकारियों को निलंबन की चेतावनी

इस मामले में अधीक्षण अभियंता ने जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. मुख्य अभियंता आरएन सिंह ने बताया कि पहले भी इस तरह की शिकायतें मिली हैं. अतिरिक्त टीम गठित कर सभी मामलों की जांच कराई जाएगी. दोषी विद्युत कर्मियों के खिलाफ मुकदमा भी लिखाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details