उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध लाइन बिछा लाइनमैन ने किसानों से हड़पे लाखों रुपये - corruption in farrukhabad electricity department

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में बिजली विभाग के लाइन मैन ने किसानों से लाखों रुपये लेकर अवैध लाइन बिछा दी. ग्रामीणों की शिकायत पर विद्युत विभाग ने मामले पर जांच के आदेश दिए हैं.

किसानों से हड़पे लाखों रुपये
किसानों से हड़पे लाखों रुपये

By

Published : Apr 17, 2021, 10:26 AM IST

फर्रुखाबाद:जिले के बिजली विभाग में भ्रष्टाचार का बड़ा खेल सामने आया है. जनपद के ढिलावल फिडर के गांव महलई में लाइनमैन दयाशंकर ने एक किसान से सवा लाख रुपये लेकर अवैध नलकूप की लाइन बना दी. जांच की खबर होने पर लाइन मैन ने अवैध लाइन और ट्रांसफार्मर को उतार कर नीचे रख दिया. मामले पर ग्रामीणों ने विद्युत अधिकारियों से शिकायत की है.

इसे भी पढ़ें:तमंचा लहराकर डांस कर रहे ग्रामीण को पुलिस ने दबोचा

जाने पूरा मामला

जनपद के ढिलावल फिडर में तैनात लाइन मैन दयाशंकर ने एक किसान से सवा लाख रुपये लेकर अवैध नलकूप की लाइन बना दी. जांच की खबर लगने पर लाइनमैन ने अवैध लाइन और ट्रांसफार्मर को उतार कर नीचे रख दिया और सामान वापस लेकर जाने लगा. किसानों ने जब लाइनमैन से अपने पैसे मांगे तो वह सामाना वहीं रखकर भाग गया.

इस पूरे मामले पर महलई निवासी गोविंद राम ने मुख्य अभियंता प्रबंधक निदेशक और अधीक्षण अभियंता को शिकायत भेजकर कहा कि उनके गांव में लाइन मैंन ने कई लोगों से लाखों रुपये लेकर नलकूप की अवैध लाइनें बना दी है. गोविंद राम ने बताया कि पिछले कई वर्षों से ये नलकूप लगातार संचालित हो रहे हैं. क्षेत्र में चेकिंग की जानकारी मिलने पर लाइनमैन कुछ लोगों को लेकर आया और गांव में लगे नलकूप पर रखा ट्रांसफार्मर उतार कर नीचे रख दिया, और पोल पर चढ़कर तार उतारने लगे. ग्रामीणों ने पहले रुपये वापस करने और उसके बाद ही तार में ट्रांसफार्मर से लाइन जाने को कहा. इस पर विद्युत कर्मी सामान छोड़कर भाग गए.

वहीं शिकायत मिलने के बाद उपखंड अधिकारी विनोद कुमार कनौजिया ने बताया कि अवर अभियंता ने उन्हें जानकारी दी कि एक किसान ने चोरी के सामान से लाइन बनाई है. इसको लेकर किसान के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाने में तहरीर दे दी गई. इस मामले में कई विद्युत कर्मी शामिल हैं. विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं. वहीं मुख्य अभियंता आरएन सिंह ने बताया कि मामले में टीम बनाकर जांच कराई जाएगी. पहले भी इस क्षेत्र में अवैध नलकूप चलने और लाइनें बनाने का मामले सामने आ चुके है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details