फर्रुखाबाद: जनपद में बिजली के पोल पर चढ़कर बिजली की लाइन ठीक कर रहे लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई. इसके बाद परिजनों सहित ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और साथ ही सब स्टेशन के एसएसओ पर लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगाया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
जानकारी के मुताबिक लाइनमैन हनुमान थाना मेरापुर के साहबगंज स्थित विद्युत सब स्टेशन का कर्मचारी था. वह सोमवार सुबह अपने साथी कर्मचारी रवि के साथ मेरापुर के ग्राम नगला खोटा क्षेत्र में बिजली के टूटे तार को जोड़ने का काम कर रहा था. तभी अचानक विद्युत लाइन चालू हो जाने से लाइनमैन हनुमान की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि लाइनमैन की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर जाम लगा दिया. इस दौरान परिजनों का आरोप है कि सब स्टेशन के एसएसओ द्वारा बिना बताए विद्युत लाइन चालू कर दी गई, जिससे हनुमान की मौत हुई है.