उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वामी चिन्मयानंद जांच कर सकते हैं प्रभावित, भेजा जाए तिहाड़ जेल: कांग्रेस - स्वामी चिन्मयानंद

बलात्कार के आरोपी स्वामी चिन्मयानंद को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके बाद राजनैतिक पार्टियां ने योगी सरकार पर हमला कर शुरू कर दिया है. वहीं फर्रुखाबाद पहुंचे कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि स्वामी चिन्मयानंद शाहजहांपुर जेल में रहकर जांच को प्रभावित कर सकते हैं. इसलिए उन्हें तत्काल तिहाड़ भेज देना चाहिए.

अजय कुमार सिंह,कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता

By

Published : Sep 20, 2019, 8:09 PM IST

फर्रुखाबाद: यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव में अपना जनाधार वापस लाने की तैयारी में कांग्रेस नेता एक फिर जुट गए हैं. शुक्रवार को कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार सिंह उर्फ लल्लू फर्रुखाबाद पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं संग संगठन को मजबूत बनाने की रणनीति तैयार की. वहीं उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि स्वामी चिन्मयानंद शाहजहांपुर जेल में रहकर जांच को प्रभावित कर सकते हैं. इसलिए उन्हें तत्काल तिहाड़ भेज देना चाहिए.

नेता प्रतिपक्ष अजय कुमार सिंह ने योगी सरकार पर निशाना साधा.

पढ़ें: पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद यौन शोषण केस में गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

जानिए विधानमंडल के नेता अजय कुमार सिंह ने क्या कहा
कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार सिंह उर्फ लल्लू फर्रुखाबाद और आसपास के जिलों में कांग्रेस की स्थिति भापने पहुंचे थे. जहां उन्होंने दिनभर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की. वहीं उन्होंने पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला.

प्रदेश सरकार मोनी बाबा बनकर तमाशा देखती रही.
नेता प्रतिपक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम है. रोजाना लूट, डकैती, हत्या जैसी वारदातें घटित हो रही है. आगे कहा कि अभी कुलदीप सेंगर का मामला खत्म भी नहीं हुआ था, कि पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता स्वामी चिन्मयानंद की करतूत सामने आ गई. छात्रा ने सोशल मीडिया पर स्वामी चिन्मयानंद का वीडियो वायरल कर देश के सामने इंसाफ की गुहार लगाई है. मगर, प्रदेश सरकार मोनी बाबा बनकर तमाशा देखती रही.

यूपी में ढाई साल के विकास का कुलदीप सेंगर और स्वामी चिन्मयानंद प्रमाण हैं
विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि यूपी में ढाई साल के विकास का कुलदीप सेंगर और स्वामी चिन्मयानंद प्रमाण हैं. इन दोनों को भाजपा का समर्थन रहा. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा इस घटना पर भी लीपापोती करने वाली थी. लेकिन सर्वोच्च न्यायालय ने मामले को संज्ञान में लिया है. जिसके बाद स्वामी चिन्मयानंद की गिरफ्तारी हो सकी है. हालांकि इससे पीड़िता को कुछ राहत जरूर मिली होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details