उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः वकीलों ने एआरटीओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की उठाई मांग - यूपी समाचार

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के न्यायालय परिसर में वकीलों द्वारा एआरटीओ को पीटने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बार एसोसिएशन अध्यक्ष के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी से मिलकर एआरटीओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है. इस पर डीएम मोनिका रानी ने वकीलों को आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

एआरटीओ की पिटाई.

By

Published : Aug 28, 2019, 11:37 PM IST

फर्रुखाबाद:जिले में एआरटीओ सुधेश तिवारी के साथ सोमवार को हुई मारपीट के मामले में अधिवक्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है. जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष विश्रम सिंह यादव, महासचिव संजीव पारिया, शिवप्रताप चीनू, अजीत मिश्र के नेतृत्व में अधिवक्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे. उन्होंने डीएम से कहा कि एआरटीओ की तहरीर पर तो मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मगर अधिवक्ता की तहरीर पर अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है. उनकी तहरीर पर भी मुकदमा दर्ज किया जाए.

एआरटीओ की पिटाई.

डीएम ने अधिवक्ताओं को दिया अश्ववासन
डीएम ने कहा कि अगर अधिकारियों से कोई परेशानी होती है तो शिकायत करनी चाहिए. मारपीट करना सही नहीं है. उन्होंने वकीलों को आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है. वहीं न्यायालय परिसर में एआरटीओ को पीटने के मामले में पुलिस ने पांच-छह अज्ञात अधिवक्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू कर दी. एआरटीओ सुधेश तिवारी ने बताया कि परिवहन कार्यालय में दलाली रोकने पर कुछ अधिवक्ता उन पर हमला करना चाहते हैं. इसी कारण उनकी पिटाई की गई.

पढ़े:बस्ती: अभियंताओं ने किया प्रदर्शन, विद्युत कर्मचारी प्रोटेक्शन एक्ट बनाने की मांग

क्या था पूरा मामला
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुधेश तिवारी किसी मामले में तलब होने न्यायालय परिसर गए थे. इस दौरान उन्हें जानकारी मिली कि कुछ अधिवक्ता उन पर हमला करने का प्लान कर रहे हैं. उन्होंने एसपी डाॅ. अनिल कुमार मिश्र से सुरक्षा देने को कहा. इसके बाद सीओ सिटी मन्नीलाल गौड़ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. वह उन्हें सुरक्षा में लेकर न्यायालय से बाहर ला रहे थे. तभी कुछ लोग गाली-गलौज करते हुए थप्पड़ व घूसों से मारपीट करने लगे. किसी तरह सीओ सिटी बचाकर उन्हें अपने वाहन से ले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details