फर्रुखाबाद:जिले में एआरटीओ सुधेश तिवारी के साथ सोमवार को हुई मारपीट के मामले में अधिवक्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है. जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष विश्रम सिंह यादव, महासचिव संजीव पारिया, शिवप्रताप चीनू, अजीत मिश्र के नेतृत्व में अधिवक्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे. उन्होंने डीएम से कहा कि एआरटीओ की तहरीर पर तो मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मगर अधिवक्ता की तहरीर पर अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है. उनकी तहरीर पर भी मुकदमा दर्ज किया जाए.
डीएम ने अधिवक्ताओं को दिया अश्ववासन
डीएम ने कहा कि अगर अधिकारियों से कोई परेशानी होती है तो शिकायत करनी चाहिए. मारपीट करना सही नहीं है. उन्होंने वकीलों को आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है. वहीं न्यायालय परिसर में एआरटीओ को पीटने के मामले में पुलिस ने पांच-छह अज्ञात अधिवक्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू कर दी. एआरटीओ सुधेश तिवारी ने बताया कि परिवहन कार्यालय में दलाली रोकने पर कुछ अधिवक्ता उन पर हमला करना चाहते हैं. इसी कारण उनकी पिटाई की गई.