उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

फर्रुखाबाद: परिजनों ने शव रखकर किया हंगामा तो पुलिस ने किया लाठीचार्ज

By

Published : Jun 19, 2019, 7:39 AM IST

जिले में मारपीट के मामले में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ा.

पुलिस ने किया लाठीचार्ज.

फर्रुखाबाद: जिले में तकरीबन 14 दिन पहले हुए मारपीट के मामले में घायल युवक की मौत हो गई. इस घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने कानपुर-फर्रुखाबाद रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही सीओ भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. 2 घंटे तक समझाने के बाद भी जब परिजन प्रदर्शन करते रहे तो पुलिसकर्मियों ने लाठीचार्ज कर जाम को खुलवाया.

पुलिस ने किया लाठीचार्ज.

जानिए, पूरा मामला

  • कोतवाली फतेहगढ़ के चौराहा ग्रानगंज निवासी राजेश कुमार के साथ 5 जून की रात मोहल्ले के कुछ लोगों ने मारपीट की थी, जिससे राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया था.
  • परिजन घायल अवस्था में राजेश को लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत को देखते हुए सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया.
  • इलाज के दौरान सोमवार देर रात राजेश की मौत हो गई.
  • परिजनों का आरोप है कि उन्होंने फतेहगढ़ थाने में तहरीर दी तो पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था, लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया.

पुलिस ने किया लाठी चार्ज

  • परिजन मंगलवार शाम को राजेश का शव लेकर फर्रुखाबाद पहुंचे, तो उन्होंने जिला जेल चौराहे पर कानपुर-फर्रुखाबाद मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया.
  • मुख्य मार्ग होने की वजह से कुछ ही देर में वहां कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया.
  • सूचना मिलते ही मौके पर फतेहगढ़ इंस्पेक्टर जयनारायण सिंह फोर्स के साथ पहुंचे. उन्होंने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाने को कहा, लेकिन बात नहीं बनी.
  • इसके बाद सीओ अमृतपुर सुरेंद्र तिवारी, सिटी मजिस्ट्रेट रामअक्षयवर सिंह चौहान के साथ कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई.
  • इसी बीच भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई.
  • जिसके बाद किसी तरह पुलिस ने हालात पर काबू पाया.

सीओ सुरेंद्र तिवारी ने आक्रोशित महिलाओं से शव उठाने को कहा तो दोनों के बीच बहस बाजी हो गई. सीओ ने परिजनों को आरोपियों की गिरफ्तारी कर उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बावजूद भी परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे. नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि पुलिस को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details