उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में कॉलेजों का मास्टर डाटा लॉक करने की अंतिम तिथि आज - मास्टर डाटा लॉक

फर्रुखाबाद के जिला समाज कल्याण अधिकारी ने जिले के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य और प्रबंधकों को पत्र भेजकर मास्टर डाटा लॉक करने के निर्देश दिए हैं. इसमें शैक्षिक सत्र 2020-21 में कक्षा 11, 12 और अन्य कक्षाओं से संबंधित मास्टर डाटा लॉक करने के लिए आज तक की तिथि निर्धारित की गई है.

कॉलेजों का मास्टर डाटा लॉक करने की अंतिम तिथि आज.
कॉलेजों का मास्टर डाटा लॉक करने की अंतिम तिथि आज.

By

Published : Jan 8, 2021, 11:54 AM IST

फर्रुखाबाद : जिले में शैक्षिक सत्र 2020-21 में छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के तहत कक्षा 11, 12 और अन्य कक्षाओं से संबंधित मास्टर डाटा लॉक करने के लिए आज यानि 8 जनवरी तक की तिथि निर्धारित की गई है. इस संबंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव लोचन मिश्रा ने जिले के सभी महाविद्यालय के प्राचार्य और प्रबंधकों को पत्र भेजकर मास्टर डाटा लॉक करने के निर्देश दिए हैं.

राजीव लोचन मिश्रा ने भेजे गए पत्र में कहा कि शासन ने छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के तहत पाठ्यक्रम, सीट व पीस को विद्यालय स्तर पर लॉक और संशोधन करने के लिए 7-8 जनवरी की तिथि निर्धारित की थी. अगर किसी संस्था की विश्वविद्यालय एफिलियेन्टिग एजेंसी से फीस, सीट पाठ्यक्रम लॉक नहीं है या फिर त्रुटिपूर्ण लॉक हो गया है, तो प्राचार्य प्रबंधक शुक्रवार तक अनिवार्य रूप से उसे लॉक कर ले.

6 शिक्षकों पर लटकी निलंबन की तलवार
5 जनवरी को राजेपुर ब्लॉक में जिलाधिकारी की चौपाल के दौरान अनुपस्थित मिले 6 शिक्षकों को बीएसए के निर्देश पर खंड शिक्षाधिकारी राजेपुर रमेशचंद जौहर ने नोटिस जारी कर दो दिन में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं.

बीईओ ने उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला खुशाली के शिक्षक, प्राथमिक विद्यालय नंगल पंचम, नगला रोशन, धनी नगला, कंपोजिट विद्यालय रमपुरा, नवादा और प्राथमिक विद्यालय मनपुरा के शिक्षक के खिलाफ नोटिस जारी कर कहा कि डीएम के चौपाल कार्यक्रम के दौरान वह लोग अनुपस्थित मिले थे. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान अनुपस्थित रहने पर क्यों न आप लोगों के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की जाए. उन्होंने दो दिन में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details