फर्रुखाबादः शहर में बड़े पैमाने पर बिना मानकों का ख्याल रखे निजी अस्पताल बनाए गए हैं. जहां डॉक्टर अपने निजी स्वार्थ के लिए मरीजों की जान की परवाह नहीं करते हैं. इलाज के नाम पर भारी भरकम रकम वसूल करते हुए अपने कारोबार को चमका रहे हैं.
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने उन सभी निजी अस्पतालों के खिलाफ अभियान चलाने का मन बनाया है, जो निजी अस्पतालों की आड़ में गोरखधंधे कर रहे हैं. झोलाछाप डॉक्टर पर भी लगाम लगाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जल्द ही एक अभियान के तौर पर काम किया जाएगा और इन सभी निजी अस्पतालों और झोलाछाप डॉक्टरों की जांच की जाएगी.
जिले में 113 रजिस्टर्ड अस्पताल हैं लेकिन इसके उलट लगभग 250 से अधिक अवैध ढंग से निजी अस्पतालों का संचालन किया जा रहा है. यहां आने वाले मरीजों की जान से खुलेआम खिलवाड़ किया जाता है. इनके संचालन में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं हो रहा है.