उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: भूमि कब्जा को लेकर पूर्व सपा नेता व कपड़ा व्यापारी के बीच विवाद, 4 हिरासत में - land dispute in farrukhabad

फर्रुखाबाद जिले में पूर्व सपा नेता मोहन अग्रवाल और कपड़ा व्यापारी गौरव गुप्ता के बीच भूमि को लेकर विवाद हो गया. दोनों पक्षों के बीच जमकर फायरिंग हुई. फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मोहन अग्रवाल और गौरव गुप्ता सहित चार लोगों को हिरासत में ले लिया.

सपा नेता व कपड़ा व्यापारी के बीच विवाद
सपा नेता व कपड़ा व्यापारी के बीच विवाद

By

Published : Oct 11, 2020, 1:21 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले के पूर्व सपा नेता व फर्रुखाबाद विकास मंच के अध्यक्ष मोहन अग्रवाल और कपड़ा व्यापारी गौरव गुप्ता के बीच भूमि पर कब्जा करने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच फायरिंग हो गई. फायरिंग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पूर्व सपा नेता के घर से फायरिंग कर रहे हथियार बंद लोगों में खाकी का जरा भी खौफ नहीं है और वे लगातार फायरिंग कर रहे हैं. बता दें, मोहन अग्रवाल वर्तमान बीजेपी पार्टी के सदस्य हैं.

सपा नेता व कपड़ा व्यापारी के बीच विवाद.

दरअसल, शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अरुण प्रकाश अग्रवाल से 3400 डिसमिल भूमि गौरव ने अपने साथी अभिषेक रस्तोगी, पंकज रस्तोगी के साथ मिलकर 14 मई 2018 को खरीदी थी. उसके पास में ही वर्तमान भाजपा नेता मोहन अग्रवाल ने भी 18500 डिसमिल भूमि खरीदी है. गौरव का आरोप है कि मोहन अग्रवाल उनकी भूमि पर कब्जा कर रहे हैं और बीते 3 अक्टूबर को तोड़फोड़ भी की. शनिवार को भी उनके साथ गाली-गलौज कर लाइसेंसी राइफल से फायरिंग कर दी, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है.

शनिवार को गौरव गुप्ता तकरीबन कई लोगों को साथ लेकर आए और उन्होंने भूमि पर तोड़फोड़ शुरू कर दी और मना करने पर जान से मारने की धमकी दी. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. मौके पर पहुंची भारी पुलिस बल ने मोहन अग्रवाल और गौरव गुप्ता सहित चार लोगों को हिरासत में ले लिया. साथ ही मोहन अग्रवाल की राइफल भी अपने कब्जे में ले लिया.

मामले में जांच की जा रही है. आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. तहरीर मिलने पर जांच के बाद जो दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लायी जायेगी.

- मन्नी लाल गौड़,सीओ सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details