फर्रुखाबाद :कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन(corona new variant omicron) ने भारत में दस्तक दे दी है. कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान व दिल्ली में कोरोना के नए वेरिएंट के मामले आ चुके हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए WHO भी एडवाइजरी जारी कर चुका है. ओमिक्रोन वेरिएंट के केस मिलने के बाद देश व प्रदेश में सतर्कता बढ़ा दी गई है. लेकिन यूपी के फर्रुखाबाद जिले में जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते मंगलवार को लाखों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए.
दरअसल, फर्रुखाबाद जिले में मंगलवार को कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते शहर कोतवली क्षेत्र में 'साकार विश्व हरी' संस्था ने सत्संग का आयोजन किया. सत्संग में लाखों लोगों से अधिक लोगों की भीड़ देखने को मिली. जिसमें एक-दो लोग ही मास्क लगाए दिखे. सत्संग में शामिल होने के लिए यूपी, राजस्थान, गुजरात, आंध्र प्रदेश, दिल्ली आदि प्रान्तों से आए लोग शामिल हुए.
बड़ी संख्या में सत्संग में सामिल होने आए लोगों के कारण शहर के कई स्थानों पर जाम लग गया. जिसके कारण राहगीरों को काफी परेशानी हुई. शहर की आलू मंडी रोड़, इटावा-बरेली हाई वे, मेला राम नगरीया परिसर, फतेहगढ़-फर्रुखाबाद मार्ग, आवास-विकास चौराहा, लाल दरवाजा व बढ़पुर में जाम लग गया.