फर्रुखाबाद: जिले के पंचाल घाट, ढाई घाट समेत अन्य घाटों पर शुक्रवार से माघ मेला लगेगा. इस मेले में जिले के आस-पास के हजारों साधु-संत और लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने आते हैं. इनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए इस बार पुलिस प्रशासन की ओर से खास इंतजाम किए गए हैं. एएसपी त्रिभुवन सिंह के अनुसार मेले में एक कोतवाली थाना और 5 पुलिस चौकियां बनाई गई हैं.
कड़ी सुरक्षा के बीच माघ मेले में स्नान करेंगे लाखों श्रद्धालु. एक माह तक लगने वाले श्री रामनगरिया मेले में 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. मेला 10 जनवरी को पौष पूर्णिमा से शुरू होगा और 10 फरवरी तक चलेगा
मेले परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पर खास नजर
मेले परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 45 उपनिरीक्षक, 80 आरक्षी, 30 महिला आरक्षी, एक ट्रैफिक टीएसआई समेत दस आरक्षी, चार घुड़सवार और एक प्लाटून पीएसी की तैनाती की गई है. इसके अलावा दूर-दूर तक शरारती तत्वों पर नजर रखी जा सके, इसके लिए चार वॉच टावर बनाए हैं. साथ ही मेले में आने वाले लोगों को जाम से न जूझना पड़े, इसलिए 5 बैरियर लगाकर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जाएगा.
मेले के चप्पे-चप्पे पर रखी जाएगी नजर
इसके साथ ही मेले में एक हाईटेक फायर स्टेशन भी होगा. मेले के चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए 64 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. यह पहला मौका होगा, जब इतने बड़े पैमाने पर माघ मेले में सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा पानी में करीब 2 किलोमीटर तक लंबी बैरिकेडिंग भी की जा रही है, जिससे नावों का संचालन नियंत्रित किया जाएगा.