फर्रुखाबाद :जनपद मेंपहले की तरह सिंगल स्टेज डिलीवरी शुरू करने की मांग को लेकर जिले भर के कोटेदार सातनपुर आलू मंडी के सामने एफसीआई गोदाम के पास अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डिलीवरी तिलक नरेशन और यूपी कोटेदार संघ के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार तिवारी के नेतृत्व में जिले भर के कोटेदार धरने पर बैठे हुए हैं. इस दौरान कोटेदोरों ने 6 सूत्री मांग रखी हैं.
सिंगल स्टेज डिलीवरी की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे कोटेदार
फर्रुखाबाद में कोटेदार अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. ये लोग पहले की तरह सिंगल स्टेज डिलीवरी को फिर से शुरू करने की मांग कर रहे हैं.
जिसमें सिंगल स्टेज डिलीवरी, डोर स्टेप डिलीवरी और सिंगल स्टेज व्यवस्था से कोई समस्या ना होना. परिवहन ठेकेदार के पास पर्याप्त संख्या में ट्रक और ट्रैक्टर उपलब्ध हैं. उस ठेकेदार द्वारा फरवरी महीने में वितरण मार्च का खाद्यान्न हाट शाखा केंद्र बढ़पुर में अपने ट्रकों के माध्यम से उतारा जा रहा है.
कोटेदारों कहा कि यदि ठेका निरस्त करना था तो संबंधित फर्म का पूरा ठेका निरस्त करके उसको काली सूची में डाला जाना चाहिए. लेकिन, केवल सिंगल स्टेज और डोर स्टेप का ठेका निरस्त किया गया है, जो कि गलत है.